श्रीकृष्ण विग्रह केस में 6 फरवरी को होगी सुनवाई।

 

Case status on E-Court


आगरा: लघुवाद न्यायालय में विचाराधीन योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के श्रीकृष्ण विग्रह के केस संख्या-659/2023, श्री भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि में न्यायाधीश महोदय के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई की तिथि टल गई। केस में वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि आज माननीय न्यायालय ने वाद की पोषणीयता पर सुनवाई की तिथि नियत की थी जिसे अब बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया गया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वाद की विपक्षी संख्या- 2 जामा मस्जिद ने वादपत्र को खारिज करने के लिए आदेश 7 नियम 11 सीपीसी के अधीन प्रार्थना पत्र दिया था जिसपर पिछली सुनवाई की तिथि 4 जनवरी को वादी पक्ष की तरफ से आपत्तियाँ दाखिल कर दी गयी थी जिसपर विपक्षी जामा मस्जिद पक्ष ने बीच में रिजॉइंडर पत्रावली में दाखिल करने की प्रार्थना माननीय न्यायालय से की थी जिसपर माननीय न्यायालय ने अनुमति प्रदान कर दी थी लेकिन आज तक जामा मस्जिद पक्ष ने रिजॉइंडर दाखिल नहीं किया और न ही उसकी प्रति वादी पक्ष को उपलब्ध करवाई। योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के श्रीकृष्ण विग्रह के केस संख्या-659/2023, श्री भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि में सुनवाई की तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है जिसपर वाद की पोषणीयता पर सुनवाई होगी। विपक्षी संख्या 1 उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आज भी अनुपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments