![]() |
Dainik Jagran News Paper |
योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के प्रभु श्रीकृष्ण विग्रह के केस संख्या- 659/2023, श्री भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड आदि में सर्वे पर सुनवाई टल गई। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि विपक्षी संख्या-2 प्रबंधन कमेटी जामा मस्जिद ने 10 अक्टूबर को सर्वे पर अपना ऑब्जेक्शन फाइल कर दिया था जबकि विपक्षी संख्या- 3 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अभी तक जामा मस्जिद की सीढ़ियों के GPR सर्वे पर अपना ऑब्जेक्शन फाइल नहीं किया जिस कारण माननीय न्यायालय ने सभी विपक्षियों ने सर्वे पर ऑब्जेक्शन दाखिल करने का अंतिम अवसर देते हुए सुनवाई की अगली तिथि 12 नवंबर नियत की। वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने विपक्षी संख्या-2 जामा मस्जिद के सर्वे के ऑब्जेक्शन पर आज अपनी लिखित बहस पत्रावली में दाखिल कर दी। श्रीकृष्ण विग्रह केस माननीय लघुवाद न्यायाधीश श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव के न्यायालय में विचाराधीन है। आज दौरान सुनवाई वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
0 Comments