श्रीकृष्ण विग्रह केस में ASI और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हुआ हाज़िर, सुनवाई की अगली तिथि 25 मई।

 

News Dainik Jagran

आगरा के लघुवाद न्यायालय में विचाराधीन  योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के श्रीकृष्ण विग्रह केस संख्या-659/2023, श्री भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि में आज सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग हाजिर हो गया। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाँक-03-05-2023 को माननीय न्यायालय ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को हाजिर होने के लिए अंतिम अवसर दिया था आज दौरान सुनवाई विपक्षी संख्या 1 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड माननीय न्यायालय में हाजिर हो गया, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से अधिवक्ता राशिद सलीम शम्शी ने अपना वकालतनामा दिया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाँक 26-02-2024 के आदेश द्वारा माननीय न्यायालय में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को विपक्षी बनाया था, आज वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने वाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को विपक्षी संख्या 3 बनाने के लिए, आदेश 6 नियम 17 सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र दिया।अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से अधिवक्ता विवेक कुमार शर्मा ने वाद में अपना वकालतनामा लगाया है। अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि केस में संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार को विपक्षी बनाने और जामा मस्जिद की सीढ़ियों के GPR सर्वे का प्रार्थना पत्र विचाराधीन है आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिनका माननीय न्यायालय द्वारा निस्तारण किया जाएगा। श्रीकृष्ण विग्रह केस आगरा के लघुवाद न्यायालय में माननीय न्यायाधीश श्री मृत्युंजय श्रीवास्तव के न्यायालय में विचाराधीन है। आज दौरान सुनवाई वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे और प्रतिवादी पक्ष की ओर से जामा मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता रईसुद्दीन, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिवक्ता विवेक कुमार शर्मा और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के तरफ से अधिवक्ता राशिद सलीम शम्शी दौरान सुनवाई न्यायालय में उपस्थित रहे, माननीय न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 मई निर्धारित की है।

Post a Comment

0 Comments