एडवोकेट पृथ्वीराज चौहान लड़ेंगे श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मथुरा का केस।

Advocate Prathviraj Chauhan, Advocate Ajay Pratap Singh, Shri Lokendra Singh Sisodiya

दिल्ली:- एडवोकेट पृथ्वीराज चौहान, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड, सुप्रीम कोर्ट श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के केस को माननीय उच्चतम न्यायालय में लड़ेंगे। योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि श्री पृथ्वीराज चौहान को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद, प्रयागराज में विचाराधीन "केस संख्या-07/2023, श्री भगवान श्रीकृष्णलला विराजमान आदि बनाम उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आदि" वर्तमान में शाही मस्जिद ईदगाह में उच्चतम न्यायालय में लड़ने हेतु एडवोकेट नियुक्त किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में शाही मस्जिद ईदगाह पक्ष माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रभु श्रीकृष्ण जन्मभूमि के सभी केसों का मथुरा सिविल न्यायालय से उच्च न्यायालय में ट्रांसफर के आदेश के विरुद्ध एक SLP दायर की है जो विचाराधीन है एवं शाही मस्जिद ईदगाह ने सर्वे के विरुद्ध स्टे भी ले रखा है। अध्यक्ष एडवोकेट अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनका केस संख्या-7/2023 पर उपासना स्थल अधिनियम 1991 व वक्फ एक्ट 1995 लागू नहीं होता है, शाही मस्जिद ईदगाह पक्ष सत्य तथ्यों को माननीय उच्चतम न्यायालय से छिपा रहा है, सत्य तथ्यों को माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष रखने के लिए एडवोकेट पृथ्वीराज चौहान को नियुक्त किया गया है।
Advocates Team of Yogeshwar Shri Krishna Janamsthan Seva Sangh Trust at High Court Allahabad.

माननीय उच्चतम न्यायालय में सुनवाई आगामी 29 जनवरी 2024 को है व उच्च न्यायालय में 30 जनवरी को सुनवाई नियत है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज में योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के केस को एडवोकेट महेंद्र पाल सिंह गौर, एडवोकेट डॉक्टर अनिल सिंह, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट संजय सिंह, उत्तराखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट क्षितिज शर्मा, एडवोकेट रेनू रिंकी, एडवोकेट नमन शर्मा, एडवोकेट अमित शुक्ला,वादी व अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह व वादी अनंजय सिंह लड़ रहे है।

Post a Comment

0 Comments